Jharkhand: ग्लाइडर क्रैश होकर घर के अंदर घुसा

ग्लाइडर ने कुछ सेकेंड्स पहले बरवा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया।

0
81

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आयी है। आसमान में उड़ने वाला ग्लाइडर क्रैश होकर एक मकान के अंदर घुस गया। ग्लाइडर में सवार दो लोग घायल हो गए है। इस ग्लाइडर ने कुछ सेकेंड्स पहले बरवा हवाई अड्डे (Barwa airport) से उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद हवाई अड्डे के पास क्रैश हो गया। ग्लाइडर हवाई अड्डे के पास के एक मकान में जा गिरा।

मिली जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे से ग्लाइडर के उड़ान भरते ही उसमें कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी। जिसके बाद ही लगभग 500 मीटर की दूरी पर ग्लाइडर क्रेश हो गया। ग्लाइडर नीलेश कुमार नाम के व्यक्ति के घर पर जा गिरा और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही घायल हुए दो लोगो का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

वही ग्लाइडर क्रेश होने की सूचना पुलिस प्रशासन को लगी, वो मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और लोगों ने ग्लाइडर मे फंसे लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से एशियन जालान हॉस्पिटल भेज दिया।