Jharkhand: ईडी ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानो पर डाली रेड

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ राज्य के 12 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।

0
50

प्रवर्तन निदेशालय (ED) झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ राज्य के 12 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। आज यानि मंगलवार की सुबह- सुबह ही ED की टीम ने एक साथ इन ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में जिन 12 ठिकानों पर छापेमारी की, उसमें विधायक प्रदीप यादव और चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी शामिल हैं।

जमीन घोटाले मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम शिवकुमार के ठिकाने पर रेड डाली है। विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर ईडी के पहले आय़कर विभाग ने छापेमारी की थी। रेड 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की टीम ने की थी। उस समय भी प्रदीप यादव ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया था। इस बार ईडी ने विधायक के ठिकानों पर छापा मारा है। अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान विधायक की और से नहीं आया है और ना ही ईडी ने इस रेड को लेकर कोई बयान जारी किया है।

आयकर विभाग ने 4 नवंबर 2022 को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ- साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आईटी ने प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित आवास और अनूप सिंह के बेरमो और रांची स्थित सरकारी आवास में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि, ईडी प्रदीप यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे इंतजार और पूरी तैयारी के साथ आई है।