Jharkhand: बाइकचोर को पीटा ओर बाजार में नंगा घुमाया

चास पुलिस ने युवक को खोजकर कपड़े पहनाए और थाने लाये।

1
145
Bokaro

Jharkhand: जिले के चास थाना क्षेत्र के चौकी पर धनबाद केंद्रीय सहकारी बैंक के समीप बाइक मालिक ने चोरी की बाइक लेकर भागने की कोशिश कर रहे चोर को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की गई और सारे कपड़े उतरवाकर उसे छोड़ दिया गया। हालांकि, इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उसे कपड़े पहनाए और थाने ले आई। बाइक मालिक द्वारा लिखित शिकायत नहीं करने पर पुलिस ने युवक को भी छोड़ दिया। सूत्र के मुताबिक गिरफ्तार किया गया युवक जरडीह थाने के पास का रहने वाला है।

दरअसल, चास नगर निगमकर्मी साधन मंडल धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में एक पत्र देने आया था। इसी दौरान उसने बाइक बाहर खड़ी की। जब बैंक से बाहर निकला तो अपनी बाइक नहीं दिखी। खोजबीन करने के दौरान जब वह गरगा पुल के पास पहुंचा तो देखा कि एक युवक उसकी बाइक लेकर जा रहा है। उसने आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से उसे पड़का और चास धर्मशाला मोड़ ले गया। यहां पहले उसकी पिटाई की गई, फिर उसे नंगा कर मौके से भगा दिया।

चास थाना प्रभारी मो. रुस्तम के मुताबिक, सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक युवक नंगा घूम रहा है। चास पुलिस ने युवक की खोजबीन की तो वह दरकुनगर की झाड़ियों में गमछा पहन कर छुपा मिला। तब पुलिस ने उसे कपड़े पहनाए और थाने लाये। मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली, इसलिए पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया।

Comments are closed.