झाँसी: बारात लेकर मंदिर पर पहुंचा दूल्हा, देखा ऐसा नजारा उड़ गए होश

0
11

यूपी के झांसी (Jhansi) से एक मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए मंदिर पर पहुंचा लेकिन अचानक उसने मंदिर पर ऐसा नजारा देखा जिसके बाद उसके होश उड़ गए और पुलिस से शिकायत करनी पड़ी।

दूल्हे की मां ने पुलिस से की शिकायत

झाँसी (Jhansi) जिले में एक महिला ने बताया उसने अपने बेटे की सगाई में नकदी और गहने, होने वाली बहू को दिए थे। ओरछा के मंदिर से शादी होनी थी लेकिन जब वह बारात लेकर पहुंचे तो वहां ना तो वधू थी और ना वधू पक्ष के लोग। उन्होंने नकदी और जेवरात हड़प लिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत करते हुए चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा निवासी धनकू देवी पत्नी बुद्ध प्रकाश ने बताया- उसके बेटे 25 बर्षीय हेमंत का रिश्ता मोंठ के ग्राम पाबई निवासी जितेंद्र की भतीजी और मुकेश की बेटी से 10 मई को हुआ था। उसी दिन झांसी के लक्ष्मीबाई पार्क में गोद भराई की रस्म हुई। जिसमें चांदी की एक पायल, सोने का ओम, और करीब 60 हजार रुपए नकद दिए थे।विगत 13 मई को ओरछा के मंदिर से दोनों की शादी तय हुई। यहां सब तैयारी हुई, रिश्तेदार एकत्रित हुए, भोजन आदि के बाद बारात ओरछा अलग के लिए रवाना हुई। जैसे ही वह मंदिर पर पहुंचे तो वहां ना तो दुल्हन पहुंची और ना वधू पक्ष से कोई पहुंचा। प्रार्थिया ने बताया कि उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। आरोप लगाया है कि उक्त लोग कई बार ऐसे ही कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। शह रिश्ता तय करते हैं और गहने और नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। उन्होंने चिरगांव पुलिस से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here