Jhansi: ‘यूपी बिहार लूटने’ गाने पर ठुमक रही भीड़ पर बरसी पुलिस की लाठियां

जल विहार महोत्सव के दौरान स्वीट नाइट का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीती रात कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

0
69

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ गाने पर ठुमक रही है, तभी पुलिस लाठियां बरसानी शुरू कर देती है। मामला झांसी के मऊरानीपुर का है। यहां जल विहार महोत्सव के दौरान स्वीट नाइट का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीती रात कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ीं।

दरअसल, झांसी के नगर पालिका मऊरानीपुर में हर साल की तरह इस बार भी जल विहार महोत्सव का आगाज हुआ, जो 24 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चलेगा। बीती रात स्वीट नाइट का आयोजन किया गया था। इसमें डांसर को बुलाया गया था। फिल्मी गाने पर कलाकार का डांस देखने के लिए देर रात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान डांसर को देख भीड़ भी डांस करने लगी।

देखते ही देखते मंच पर कलाकर को देख भीड़ बेकाबू हो गई। काफी समझाने के बाद भी लोग उछल कूद करने से बाज नहीं आ रहे थे। इस बीच, पुलिस बेकाबू भीड़ में कूद गई और भीड़ में बैठे लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। वही ऐसे में मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस की ओर से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।