झाँसी: पुलिस ने सवा सौ करोड रुपए के गांजे के साथ, दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
15

यूपी की झांसी (Jhansi) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजे को बरामद करने का काम किया है जिसकी मार्केट में कीमत सवा सौ करोड रुपए है।

पुलिस ने बोरियों से बरामद किया गांजा

झांसी (Jhansi) जिले के रक्सा थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आपको बताते चलें कि बीते है सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब रक्सा टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान चलाया तो पाया कि एक चार पहिया वाहन में दो युवक लगभग साढ़े चार सौ किलोग्राम अवैध गांजा ले जा रहे थे। दोनों युवक अजय व विशाल पंजाब के पटियाला व लुधियाना के रहने वाले हैं। इनसे बरामद कुल गांजा 18 बोरियों में 300 पैकेट के अंदर था । जिसकी बाजारू कीमत लगभग सवा करोड रुपए है। वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी हमारी पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी। जो भी लोग नशीले पदार्थों का धंधा करते होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा और उनको जेल तक पहुंचाया जाएगा।