यूपी के झांसी (Jhansi) में लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिन्हें बताया गया कि लोकसभा चुनाव के लिए आप लोगों को क्या करना है जिससे जनता इंडिया गठबंधन को वोट दें।
नीलांशु चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
झाँसी (Jhansi) लोकसभा सीट पर सम्मेलन को संबोधित करते हुये नीलांशु चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आपका उत्साह और इंडिया गठबंधन के पक्ष में चल रही लहर देखकर मुझे यकीन हो गया है कि झांसी सहित बुंदेलखण्ड की चारों सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कार्यकर्त्ता मेरी ताकत है। मैनें उनके बल पर हमेशा जनसमस्याओं के लिये संघर्ष किया है और विकास को प्राथमिकता दी है। सम्मेलन को पूर्व राष्ट्रीय सचिव डा. सुधांशु त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं और यह पूरा चुनाव कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ा जाता है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ पर कार्य करना होगा तभी चुनाव में जीत मिलेगी। प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया , प्रदेश सचिव अनुज मिश्रा चुनाव में युवाओं से बूथ पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।सम्मेलन का संचालन प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने किया और अंत में महिला जिलाध्यक्ष सरला भदौरिया ने आभार व्यक्त किया। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य दो मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।नामांकन जुलूस सुबह 10 बजे काली माता मंदिर लक्ष्मी गेट से शुरू होगा जो कि बड़ा बाजार, बिसाती बाजार, सर्राफा बाजार, मानिक चौक, रानी महल, मिनवा चौराहा, अंदर सैयर गेट, गोविंद चौराहा, बी आई सी, खुशीपुरा से होते हुये कुंज वाटिका पर संपन्न होगा।