झाँसी: गहरे कुएं में कूदी महिला, जान की बाजी लगाकर महिला को बचाने पहुंचा सिपाही

0
4

यूपी के झांसी (Jhansi) से एक मामला सामने आया है यहां पर पुलिस के द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। यहां पुलिस ने एक कुएं में कूदी महिला की जान बचाने का काम किया है।

कुएं में कूदी महिला की सिपाही ने बचाई जान

झांसी (Jhansi) जिले के मऊरानीपुर में मोहल्ला टीला शिवगंज निवासी 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला देवकी इलाके में बने एक वीरान सूखे कुएं में आत्महत्या करने के मकसद से कूद गई। जिसको बचाने के लिए ग्रामीणों ने कई प्रयास किए लेकिन सफलता न मिलने पर मोहल्ला वासियों ने सूचना 112 पर दी। सूचना प्राप्त होते ही 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। महिला को कुएं में घायल देख जान की परवाह न करते हुए पीआरवी में तैनात सिपाही मोहन स्वरूप शर्मा ने 70 फुट गहरे कुएं में रस्सी के सहारे उतर गए। और घंटे भर की मेहनत के बाद घायल वृद्ध महिला को चारपाई के सहारे ऊपर निकालकर उसकी जान बचाई। महिला को कुएं से बाहर निकालने के बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां वृद्ध महिला का इलाज चल रहा है। वही सिपाही की इस बहादुरी की चर्चा आज जिले बनी हुई है। वहीं एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने भी सिपाही से बात की और उसके जज्बे और बहादुरी के लिए बधाई दी है।वही मोहल्ला निवासी सुरेश जगरिया का कहना है की महिला के बेटे उसकी देखभाल नहीं करते। और न ही उसको खाना देते है। जिसपर घर में आए दिन विवाद देखने को मिलता है। घटना होने के बाद भी कोई बेटा देखने नहीं पहुंचा। और यही कारण है की इतनी वृद्ध महिला आत्महत्या करने के लिए कुएं में छलांग लगाने के लिए मजबूर हुई।