Jhabua: शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

43 ग्राम पंचायतो मे गठित शांति एवं विवाद निवारण समिति के अध्यक्षो व सदस्यो का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

0
120

Jhabua: झाबुआ (Jhabua) में प्रेमलाल कुर्वै के निर्देश पर पैसा एक्ट (Money Act) के तहत गठित शांति एव विवाद निवारण समिति (Peace and Disputes Redressal Committee) के अध्यक्षो व सदस्यो को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने हेतु निर्दैशित किया गया था। जिसके लिये आठ फरवरी के दिन अपराह्न एक बजे थाना परिसर राणापुर मे थाना क्षेत्र के कुल 43 ग्राम पंचायतो मे गठित शांति एवं विवाद निवारण समिति के अध्यक्षो व सदस्यो का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण मे कुल 300 से 350 अध्यक्षो व सदस्यो ने लिया भाग

उक्त प्रशिक्षण झाबुआ (Jhabua) के राकेश आर्य,जनपद पंचायत के सीईओ गुमानसिह मुजाल्दा, व थाना प्रभारी राणापुर संजय रावत के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण मे शांति एव विवाद निवारण समिति के अध्यक्षो व सदस्यो को पैसा एक्ट के तहत जनजातीय समुदायो को जल, जंगल व जमीन, मजदुरो महिलाओ व संस्कृति संरक्षण मे मिले अधिकार जैसे जमीन का अधिकार, जनजातीय गौरव के संरक्षण और संवर्धन के अधिकार, जल के अधिकार, जंगल के अधिकार, श्रमिको के अधिकार, महिलाओ के सशक्तिकरण के अधिकार, किस तरह के विवादो का निवारण समिति के द्वारा करना, ग्राम समिति के द्वारा रजिस्टर संधारण करना, ग्राम सभा को पुलिस के द्वारा प्रथम सुचना रिपोर्ट की सुचना देना, श्रम शक्ति, मादक पदार्थ नियन्त्रण, भुमि प्रंबधन, खान एवं खनिज, गौण वनोपज, बाजारो तथा मेलो पर नियन्त्रण, अधिनियमो मे संशोधन, शांति एवं सुरक्षा की जानकारी दी गई।

उक्त प्रशिक्षण मे कुल 300 से 350 अध्यक्षो व सदस्यो ने भाग लिया। इस दौरान जनपद पंचायत राणापुर के द्वारा ग्राम सभा के अध्यक्षो व सदस्यो को मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसुचित क्षेत्रो पर विस्तार) नियम, 2022 (पैसा एक्ट) के संबंध मे जारी केलेन्डर व किताबे वितरित की गई ।