Jhabua: ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती से खेतों में सिंचाई के लिए ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं। अल्प वर्षा होने से क्षेत्र सूखाग्रस्त होने की स्थिति में आ चुका है। भाजपा (Bhajpa) के नेता जन आशीर्वाद रैली कर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं। वही अल्प वर्षा बारिश कम होने की वजह से किसान परेशान है। साथ ही बिजली कटौती से किसान खेतों में पानी के लिए बिजली की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं। बिजली विभाग प्रदेश सरकार द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस समस्या को लेकर जिले की तीनों विधानसभा थांदला पेटलावद झाबुआ में से विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन कर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली व क्षेत्र को सूखाग्रस्त करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। यूथ कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश युथ कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत जी भूरिया, प्रदेश महामंत्री जेवियर जी मेड़ा, जिला अध्यक्ष प्रकाश जी रांका, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय जी भाबर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्वेता जी मोहनिया, विनय जी भाबर, साबिर जी फिटवेल, काना जी गुंडिया, मथियास जी भूरिया, डॉ दिनेश जी गाहरी, सुरेश जी समीर, नरवेश अमलियार, रतना जी वाखला, कीलू भुरिया, रकसिंह भाबर सभी जिला, ब्लॉक एवं शहर पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सभी सरपंच तड़वी एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।