झाबुआ: अचंल में शुरू हुआ भगोरिया महाउत्सव

अब पुरे सप्ताह सुनाई देगी ढोल मादल की आवाज

0
101
Bhagoria Mahotsav

झाबुआ: आदिवासी अंचल झाबुआ में भगोरिया (Bhagoriya Mahautsav) की धुम शुरू हो गई है। अब पूरे सप्ताह जिले के विभिन्न स्थानों पर ढोल मादल के साथ कुर्राटियो (आदिवासी बोलचाल का शब्द) की आवाज सुनाई देगी। आदिवासी बंधु जिले के अलग अलग स्थानों पर उत्साह पूर्वक भगोरिया हाट करने पहुँचगे। भगोरिया (Bhagoriya Mahautsav) आदिवासी अंचल का सबसे बड़ा उत्सव है। समाज का हर बूढ़ा, बच्चा, महिला, पुरुष, युवक-युवतिया सभी इन‌ दिनो भगोरिया के रंग में रंगे नजर आते है।

आदिवासी अंचल के इसी महाउत्सव की शुरुआत बुधवार से हुई। जिले के जिन-जिन स्थानो पर बुधवार को हाट बाजार लगता है, उन सभी स्थानों पर भगोरिया हाट का आयोजन किया गया। राणापुर विकासखंड के कंजावानी मे भी भगोरिया हाट लगा। सुबह से ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लेकर यहाँ पहुँच गए ‌यहाँ झुले चकरी भी लगाए गये थे। दोपहर बाद बड़ी संख्या में आदीवासी बंधु हाट करने यहाँ पहुँच गये। भगोरिया हाट के दौरान बच्चो सहित युवक युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। यहाँ उन्होंने झुले चकरी के साथ ही बर्फ का गोला, कुल्फी आदि ठंडाई का लुत्फ उठाते हुए भगोरिया हाट में लगी दुकानों से जमकर खरिदारी भी की। स्थानीय लोगों द्वारा ढोल मादल की थाप पर नाचते गाते हुए गैर (रैली) भी निकाली गई।