जयंत चौधरी ने अमित शाह और जेपी नड्डा से दिल्ली में की मुलाकात

अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद लगभग तय हो गया है कि जयंत चौधरी और बीजेपी के बीच डील पक्की हो गई है।

0
62

राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) जल्द ही I.N.D.I.A. गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद यूपी में भी इंडी अलायंस का टूटना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद लगभग तय हो गया है कि जयंत चौधरी और बीजेपी के बीच डील पक्की हो गई है।

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को पश्चिमी यूपी में सात लोकसभा सीटों पर लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन जंयत चौधरी ने अपना मन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जाने का बना लिया है। बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी जल्द ही इंडी अलायंस से अलग होने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले अभी हाल में जब अखिलेश यादव से इस संबंध में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने दावा किया था कि जयंत कहीं नहीं जा रहे हैं।