Jaunpur: जमीनों पर कब्जे खाली कराने को लेकर डीएम ने की बैठक

0
12

यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों के साथ में एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने बताया है कि जहां-जहां पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है उन पर कब्जा खाली कराया जाए और जिन लोगों ने कब्जा किया है उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाए।

जिलाधिकारी की बैठक के दौरान मौजूद रहे अधिकारी

जौनपुर (Jaunpur) जिले में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ में एक बैठक की ओर बैठक करते हुए खतौनी,सामान्य निर्वाचन लोकसभा-2024 घरौनी वितरण, वरासत आदि के संबंध में सभी एसडीएम और तहसीलदार सहित लेखपाल सभी को अपने कार्य करने की शैली को बताया और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निष्ठा और इमानदारी के साथ काम किया जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से शासन की अपेक्षा के अनुरूप प्रतिबद्ध होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सार्वजनिक प्रतिक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। आम जनमानस को अपने समाधान से संतुष्ट करें। राजस्व विभाग के तहत तहसीलों में जो भी विसंगतिया है उसे दूर करे। आपसे अपेक्षा है कि बिना किसी प्रलोभन के शुचिता के साथ कार्य किया जाए, जिससे किसी भी शिकायतकर्ता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

भूमि पर किए गए कब्जो को लेकर दर्ज किये जाए मुकदमे

जिलाधिकारी ने लेखपाल संघ के अध्यक्ष से लेखपाल की समस्याओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की जिसपर बताया गया कि मछलीशहर में एसीपी पेंडिंग का मुद्दा है, जिसको त्वरित निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि संबंधी विवादों पर अनावश्यक मुकदमे न दर्ज किए जाएं। लेखपाल, अमीन आदि के अनियमित वेतन मिलने की जानकारी होने पर वेतन नियमित करने के निर्देश दिए। तहसीलदार और लेखपाल को संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए, लेखपालों के आईडी कार्ड भी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कही पर भी संवादहीनता की स्थिति न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी (वि.एवंरा.) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार व नायब तहसीलदारगण, समस्त राजस्व निरीक्षक, समस्त लेखपाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।