जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, मुठभेड़ उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिचनाद माछिल इलाके के निकट हुई। अधिकारी ने बताया कि, “दो आतंकवादी मारे गए, तलाश अभियान अभी भी जारी है।” उन्होंने कहा कि, मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है तथा उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। एलओसी पर सतर्क सैनिकों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों की चेतावनी के बाद भी वह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमे दो आतंकी मरे गए।
Comments are closed.