Jammu and Kashmir: संभाग के किश्तवाड़ में हुआ दर्दनाक हादसा

ढंगडेरू इलाके के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है।

0
5

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के संभाग के किश्तवाड़ से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। यहां ढंगडेरू इलाके के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल किश्तवाड़ ले जाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह पक्कलढुल पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी और मजदूर एक वाहन में सवार होकर इखाला से सिबड़भत्ती को जा रहे थे। इस दौरान बीच मार्ग में ढंगडेरू के पास वाहन हादसे का शिकार हो गया। इसमें सात लोगों की जान चली गई और दो को गंभीर चोटें आई हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, “अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से ढंगडेरू बांध के करीब हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की। इसमें सात लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।”