Jammu and Kashmir: कठुआ के बिलावर में भीषण सड़क हादसा

जम्मू और कश्मीर के कठुआ से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कठुआ के बिलावर क्षेत्र के धानु पैरोल गांव में कल रात ये रोड एक्सीडेंट हुआ है।

0
55

जम्मू और कश्मीर के कठुआ के बिलवार में एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर आयी है| कठुआ के बिलावर इलाके के धानु पैरोल गांव में कल रात ये सड़क हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, कल रात एक यात्री वाहन गहरी खाई में जा गिरा। कठुआ पुलिस ने बताया कि, इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है और पंद्रह लोगो के घायल होने की खबर सामने आयी है|

पांच लोगो की मौके पर मौत हो गयी

पुलिस के मुताबिक, कठुआ के बिलावर इलाके के सिला गांव में एक मिनी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस खायी में जा गिरी|

बस के खायी में गिरने से पांच लोगो की मौके पर मौत हो गई और पंद्रह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है| वहीं, एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते वक़्क़त ही मौत हो गई| यह बस इन यात्रियों को मोंडली से धनु परोल गांव ले जा रहा था|

मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी

मिली जबनकारी एक मुताबिक़, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार देर रात एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे में एक महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, यह घटना शाम को बिल्लावर के सिला गांव में उस वक़्क़त हुई| जब चालक ने एक मोड़ पर निजी बस से नियंत्रण खो दिया। पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी।

जिसमे पांच लोगो की मौत हो गई| जिसमे एक 60 साल की महिला सहित 4 लोगों की वही मौत हो गयी| जबकि घायल हुए 16 लोगो को पास के अस्पताल ले जाया गया जिसमे एक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी| अन्य घायल हुए लोगो का फ़िलहाल अस्पताल में इलाज हो रहा है|