जालौन: पुलिस ने कंटेनर से बरामद किया 21000 किलो मांस

0
33

यूपी की जालौन (Jalaun) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए एक कंटेनर को पकड़ा। जिसमें तलाशी लेने पर भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ।

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जालौन (Jalaun) पुलिस ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में मांस को बरामद करने का काम किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल बता दे चले कि मामला एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर झांसी रोड का है। यहां पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस ने एक कंटेनर को रोका और उसके अंदर से भारी मात्रा में मांस को बरामद किया है। इसी के साथ-साथ पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिससे लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है कि मांस कहां से कहां ले जाया जा रहा था।

मांस के सैंपल को पुलिस ने जांच के लिए भेजा

कंटेनर से बरामद हुए 21000 किलो मांस को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि यह कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध तरीके से मांस को ले जाया जा रहा है। जिसके बाद हमारी पुलिस कानपुर झांसी मार्ग पर पहुंच गई। यहां पर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को कंटेनर आते हुए दिखा जिसको रोका गया और उसके अंदर चेक किया गया तो भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ। इसके बाद खाद विभाग की टीम को जानकारी दी गई जहां पर विभाग की टीम ने मांस के सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि सैंपल की जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि मांस किस जानवर का है। फिलहाल में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतना मांस कहां ले जाया जा रहा था।