जालौन: पुलिस ने शातिर चोरों के साथ की मुठभेड़, एक को लगी गोली

0
29

यूपी की जालौन (Jalaun) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाशों ने पुलिस से घिरता दिख कर दी फायरिंग

जालौन (Jalaun) में बदमाशों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। एक बार फिर से पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की और 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया। बताते चलें कि एसओजी टीम और सर्वलांस टीम को जानकारी मिली थी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी तभी बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लग गई। वहीं पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया जबकि घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अधिकारी ने बदमाशों के बारे में दी जानकारी

पकड़े गए बदमाशों को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कई दिनों से चलती बस में चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी। चोरी की घटनाओं के खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया था । रविवार को आखिर में पुलिस को सफलता मिल गई। मुखविर से एसओजी व थाना कदौरा पुलिस को ग्राम बागी के पास एक बगिया में चोरी की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशो के होने की सूचना मिली थी।इस पर सर्विलांस टीम को साथ लेकर दबिश दी गई। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो ख़ुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फ़ायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा जबावी फ़ायरिंग की गई जिसमे एक अंतर्जनपदीय अभियुक्त के गोली लग गई। जिसके बाद उसकी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई तमंचों को बरामद किया है। वहीं पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुड़ गई है कि इनके साथ कितने लोगों और शामिल है।