यूपी के जालौन (Jalaun) में विकास कार्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह की अध्यक्ष में बैठक की गई जिसमें जनपद के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
राज्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
जालौन (Jalaun) के गरौठा भोगनीपुर सांसद राज्यमंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। विकास कार्य की समीक्षा की गई। जिसमे ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आदेश
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सुझाव को गंभीरता से लें ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन कर छूटे हुए पात्रों को चिन्हित किया जाए जिससे उन्हें भी योजनाओं से आच्छादित किया जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी व जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।