जैतपुरा स्थित मदरसे की अध्यापिकाओं ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से पत्र

0
52

वाराणसी के जैतपुरा (Jaitpura) स्थित मदरसे में पिछले दिनों अध्यापिकाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला अब बढ़ता जा रहा है। मदरसे की एक शिक्षिका समेत दो महिलाओं ने प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा है। सरकारी नौकरी और नियुक्ति पत्र दिलाने के नाम पर रुपए लेने और दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही जैतपुरा (Jaitpura) थाना प्रभारी और एक पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई न करने और सुलह के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए गए हैं।

पत्र में लिखा है, “मैं पीड़िता शाहिदा बीबी हूँ, आपसे न्याय की गुहार कर रही हूँ। वाराणसी के जैतपुरा (Jaitpura) स्थित रसूलपुरा मदरसा में अध्यापिका के लिए अप्लाई किया था। जहाँ मुझसे मदरसे के प्रबंधक रिजवान ने फ़ाइल बनाने के नाम पर 2 लाख रुपये लिए। फिर इंटरव्यू के लिए 13 लाख रुपये की मांग की गई। इसके साथ ही मुझसे नौकरी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई, लेकिन मैंने इसका विरोध किया और 28 जून को इंटरव्यू के दौरान जब मैं पहुची तो मुझसे मारपीट करने लगा। यह जानते हुए कि मैं गर्भवती हूँ। उस मारपीट के कारण मेरा गर्भपात हो गया। मैंने इसकी शिकायत लिखित जैतपुरा थाने में दी, लेकिन 28 जून को तहरीर देने के बावजूद थाना अध्यक्ष मथुरा राय द्वारा अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज किया गया। अतः हम अपने खून से पत्र लिखकर आपसे न्याय की गुहार लगा रहे हैं।”