कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) पर व्यंग करते हुए कहा कि, अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात करना वैसे ही है जैसे उनके ‘प्रधान मेंटर’ द्वारा विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि, यह एंटायर पॉलिटिकल साइंस (Entire Political Science) है।
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने बुधवार को अपने 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने का ऐलान किया है। हालांकि, कंपनी के एफपीओ (FPO) को मंगलवार को पूरा दत्तांश मिल गया था। बताया जा रहा है कि, अडानी एंटरप्राइजेज ने यह कदम अमेरिका की शॉर्टसेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद उठाया है।
गौतम अडानी ने हालही में कहा कि, “एफपीओ (FPO) को पूर्ण दत्तांश मिलने के बाद उसे वापस लेने के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड को लगता है कि एफपीओ को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।’’
वहीं, कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने (Jairam Ramesh) ट्वीट किया कि, “अदाणी का नैतिक रूप से सही होने की बात कहना वैसे ही है जैसे उनके प्रधान मेंटर द्वारा विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना। यह ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ है।”
बता दे कि, ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ (Hindenburg Research) की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। गिरावट का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में समूहों की कंपनियों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये घट गया है।