Rajasthan News: 17 और 18 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) की संभावना को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने संभावित तूफान से सतर्क और सुरक्षित रहने के साथ- साथ किसी भी आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर- 0141-2204475, 0141-2204476 और टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना देने की निवेदन की है।
जयपुर ज़िला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि, प्राकृतिक आपदा की घड़ी में आमजन प्रशासन का सहयोग करे। तेज हवा और बादल गरजने के दौरान लोग अपने घरों के अंदर ही रहें। इस दौरान पेड़ों के नीचे या कच्ची दीवार के सहारे खड़े न हों। बिजली के खंभों के नीचे या उसके पास व्हीकल खड़ा न करें। टीन शेड वाले घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। बड़े हॉर्डिंग्स, बिजली के खंभों, तार, हाईटेंशन लाइंस, पोल और ट्रांसफॉर्म्स से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अपील की है कि पानी के तेज बहाव में वाहन को न उतारें। पशुओं को भी आपदा से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार चक्रवात (Biparjoy) से पैदा होने वाली आपदा के दौरान प्रशासन की ओर से चिह्नित सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
जयपुर जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदा को देखते हुए जिला मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जयपुर, सांगानेर, आमेर, बस्सी, चाकसू, चौमूं, विराटनगर, कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, सांभर, जोबनेर, फागी, दूदू, मौजमाबाद, जमवारामगढ़ के सभी उपखंड अधिकारियों को पत्र जारी कर डायरेक्शन दिए हैं कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करें।
वही आम जनता से अपील की गई है कि, बैटरी से चलने वाले मोबाइल, इनवर्टर, टॉर्च, रेडियो आदि उपकरणों को फुल चार्ज कर लें। आपात स्थिति में टॉर्च, रेनकोट और छाते का इस्तेमाल करें। पशुओं को भारी बारिश से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें। चरवाहे मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पशुओं को बाहर चराने न ले जाएं। किसी भी आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0141-2204475, 0141-2204476 और टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना दें।