सिद्धार्थनगर जिले के सांसद जगदंबिका पाल ने लाइन में लगकर किया वोट

3
5

UP Muncipal Elections: सिद्धार्थनगर जिले में दूसरे चरण का मतदान जारी है। जिले के दो नगर पालिका एवं 9 नगर पंचायत की सीटों पर लोग वोटिंग कर रहे हैं। नगर पालिका सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करने पहुँचे। जिले के सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने मतदान की लाइनों में खड़े होकर अपने नम्बर आने का इंतजार किया और अपना नम्बर आने पर वोट किया। इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने सभी से वोट करने की अपील भी की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय के चुनाव के अंतर्गत जो उत्तर प्रदेश के नगर निगम है, नगर पालिका नगर पंचायतों के चुनाव में सिद्धार्थनगर के इस मुख्यालय के नगर पालिका के मतदान करने के पहले भी नगर पालिकाओं के चुनाव में मैंने इतनी भीड़ नही देखी थी। इस बार इतनी बड़ी संख्या में जो मतदाता है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो लोगो से अपील की थी ताकि लोग अधिक से अधिक अपने मतदान का प्रयोग करें। जिसका परिणाम आज सामने दिख रहा है। लोगो को अब लग रहा है कि नगर पालिका कोई एक छोटी सी बॉडी का चुनाव नहीं है बल्कि ट्रिपल सरकार बनाने का चुनाव है और पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जिले में आ कर कहा था कि अब हम डबल इंजन नही ट्रिपल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं।

Comments are closed.