Jagannath Yatra: श्रीजगन्नाथ की यात्रा पर आज निकलेगी देश की दूसरी गौरव ट्रेन

ओडिशा (Odisha) के पुरी मंदिर पर केंद्रित यह ट्रेन रेलवे की महत्वाकांक्षी भारत गौरव पहल के तहत चलाई जा रही है।

0
65

Jagannath Yatra: भारत की आज दूसरी गौरव ट्रैन पटरी पर दौड़ने लगेगी| आज केंद्रीय मंत्री इस ट्रैन को हरी झंडी दिखाएंगे| श्रीजगन्नाथ यात्रा पर निकलने वाली इस ट्रेन से करीब 550 यात्री पर्यटन पर निकलेंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) जी कृष्णारेड्डी (G Krishnareddy) व धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Yatra) के लिए यह ट्रेन आठ दिवसीय यात्रा पर निकलेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन यह ट्रेन कराएगी।

इस ट्रैन कुल 600 यात्री पर्यटन कर सकते हैं

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक़, ओडिशा (Odisha) के पुरी मंदिर पर केंद्रित यह ट्रेन रेलवे की महत्वाकांक्षी भारत गौरव पहल के तहत चलाई जा रही है। इस तरह की अब हर ट्रेन पुराने कोच की जगह एलएचबी (LHB) वाली होगी। इस ट्रेन में कुल 10 एसी-3 कोच हैं। इसमें कुल 600 यात्री पर्यटन कर सकते हैं।

वाराणसी से होते हुए यात्री पुरी पहुंचेंगे

गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों से भी इस ट्रेन में यात्री सवार होंगे| ट्रेन का पहला पड़ाव वाराणसी स्टेशन में होगा। जहाँ पर यात्रीगण विश्वनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना कर सकेंगे| जिसके बाद यात्री जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंच कर बैद्यनाथ धाम मंदिर का दर्शन करेंगे। इसके बाद यह ट्रेन सीधे यात्रियों को लेकर पुरी की तरफ रवाना होगी। पर्यटकों को बस से कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple) व कलिंग काल के दौरान बनाए गए मंदिरों में ले जाया जाएगा।