जबलपुर: नगर निगम द्वारा भावरताल गार्डन से स्केटिंग ग्राउंड की ओर जाने पर वसूली जा रही एंट्री फीस

स्केटिंग ग्राउंड में बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दिलवा रहे अभिभावक एवं अभ्यसरत अभियाथियो की शिकायत है कि जबलपुर नगरनिगम द्वारा गार्डन के अंदर से स्केटिंग ग्राउंड तक आने पर एंट्री फीस लग रही है।

0
5

Jabalpur News: एमपी जबलपुर के भंवर ताल गार्डन में जबलपुर का एक मात्र स्केटिंग ग्राउंड है।स्केटिंग ग्राउंड में बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दिलवा रहे अभिभावक एवं अभ्यसरत अभियाथियो की शिकायत है कि जबलपुर नगरनिगम द्वारा गार्डन के अंदर से स्केटिंग ग्राउंड तक आने पर एंट्री फीस लग रही है। जबकि हम भंवरताल गार्डन का उपयोग घूमने के लिए नही कर रहे है।

गार्डन के बीच से निकलकर स्केटिंग ग्राउंड तक जाना हमारी मजबूरी है। जबकि स्केटिंग ग्राउंड के पास भी गेट है जिसे अज्ञात कारणों से नही खोला जा रहा है यदि गेट खुल जाए तो हमारी पार्किंग एवं स्केटिंग ग्राउंड तक जाने की समस्या का समाधान हो सकता है। समस्या के समाधान के लिए स्केटिंग कोच दिनेश जायसवाल का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या समाधान हेतु आवेदन नगर निगम जबलपुर को दिया जायेगा। अब देखना यह होगा कि एक मात्र स्केटिंग ग्राउंड में क्या नगर निगम प्रशासन स्केटिंग सीखने आए प्रतिभागियों का मेरा कारण करती है या कोई कार्ड बना कर देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here