जबलपुर: 45 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

जबलपुर शहर के कई हजार खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर खेलों का लाभ लिया।

0
10

Jabalpur News: एमपी के जबलपुर मे मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक राजकुमार यादव ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर के निर्देशानुसार विभिन्न खेलों के 45 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जबलपुर शहर के कई हजार खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर खेलों का लाभ लिया।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में ननिहाल खिलाड़ियो में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु एकेडमी के द्वारा रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल मदन महल जबलपुर और मानकुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला में अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इसी दौरान प्रशिक्षक शनि यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन खेल मंत्रालय एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से चलाई जा रही ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर योजना के माध्यम से जबलपुर शहर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके समापन अवसर पर 19 जून बुधवार को रॉक फोर्ड फाउंडेशन स्कूल मदन महल जबलपुर में ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।