अगले चार दिनो तक भारत के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश

डॉ नरेश कुमार ने कहा कि, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश में अगले चार दिनों तक बारिश होने की सम्भावना है।

1
25

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के वजह से पिछले दो दिनों से देश के करीब सभी हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। जो कि आनेवाले दिनों में जारी रहने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक पूरे देश के लगभग तमाम राज्यों में बारिश के आसार हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार (Dr. Naresh Kumar) के अनुसार, नॉर्थ वेस्ट इंडिया (North West India) में अगले चार दिन तक बारिश होती रहेगी। वेस्टर्न हिमालयन रीजन में भारी बारिश की चेतावनी है। मतलब यहां 6.5 सेमी से अधिक वर्षा होगी। डॉ नरेश कुमार (Dr. Naresh Kumar) ने कहा कि, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश में अगले चार दिनों तक बारिश होने की सम्भावना है।

डॉ नरेश कुमार (Dr. Naresh Kumar) के मुताबिक, वेस्ट से भी हवा आ रही है और बंगाल की खाड़ी से भी, इसके चलते पंजाब, हरियाणा और वेस्टर्न हिमालयन रीजन में मूसलधार बारिश की भी आशंका है। ईस्ट इंडिया में भी बादल है और 3 से 4 दिन यहां भी बारिश के आसार हैं। नॉर्थ ईस्ट में भी ऐसे ही आसार है और 3 दिन भारी बारिश होने की उम्मीद है।

बात करे राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर के कुछ इलाको में बारिश के साथ (40-50 Kmph) हवाएं चलने का आसार है। वहीं जयपुर में कहीं-कहीं ओला गिरने की भी संभावना है। उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओला गिरने की सम्भावना है। वही, शिमला में भी आने वाले कुछ दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रो में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।

Comments are closed.