हमास के रॉकेट हमलों के बाद इस्राइल ने युद्ध की स्थिति की घोषणा

हमास के उग्रवादी नेता मोहम्मद दीफ अपने एक भाषण में कहा, 'हमने सबकुछ खत्म करने का फैसला कर लिया है।

0
36

हमास द्वारा हजारो रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइल ने युद्ध की स्थिति की घोषणा कर दी। महीनों से चल रहे इस्राइल-फिलीस्तीन संघर्ष में बड़े पैमाने पर मौतें हुई है। आतंकी मोटरसाइकिल, एसयूवी और पैराग्लाइडर पर दक्षिणी शहरों में पहुंचे। ये आतंकी सड़कों पर चल रहे नागरिकों पर गोलीबारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

स्डेरॉट के निवासी ने हमले की एक वीडियो रिकॉर्ड की जिसमें आतंकवादी खुलेआम नागरिकों पर गोलियों चला रहे है। व्यक्ति ने यह वीडियो अपने घर के छत से रिकॉर्ड किया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील ने शेयर किया था।

कुछ ऐसी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आतंकी को जश्न मनाते हुए इस्राइली सेना के जवानों के शवों को सड़क पर घसीटते हुए देखा गया। गाजा में रॉकेटों की बौछार के बाद जेरूशलम मे सायरन की लगातार आवाजें सुनी गई है।

हमास के उग्रवादी नेता मोहम्मद दीफ अपने एक भाषण में कहा, ‘हमने सबकुछ खत्म करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने बताया कि हमास ने अल-अक्शा फ्लड की घोषणा कर चुका है।’ इस हिंसा से पहले हमास ने कहा था कि लोगों को अब इस दखल को खत्म करने के लिए रेखा खींचनी होगी, क्योंकि इस्राइल ने फिलीस्तीन विशेष तौर पर अल अक्शा के पवित्र जमीन पर अपराध करना जारी रखा है। उनके इस बयान के बाद से ही हिंसा तेज हो गई।