ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से है, जहाँ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के तीन दिनों में हुए 54 मौतों पर दुख जताने के बजाय उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि गर्मी के समय मे बढ़ जाती है मृत्यु दर। इसके पहले भी गर्मी के मौसम में ऐसा होता रहा है, तो ऐसा नही है कि केवल इसी के कारण हो रहा है। मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने कहा आप देख रहे होंगे उसमें केवल बुजुर्ग लोग जो 60-70 साल के ऊपर के लोग ही है। यह होना स्वाभाविक है। नेचुरल डेथ भी हो रही है। मृत्यु स्वाभाविक भी हो रही है। सब उससे ही जोड़ कर न देखा जाय।
Comments are closed.