कौशाम्बी जनपद में हो रहा निवेश, बदल रहा परिवेश

59 निवेशकों के 672.95 करोड़ रुपए निवेश को किया गया सम्मिलित।

0
23

Kaushambi: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित “ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी”का शुभारम्भ किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार कलेक्ट्रेट, तहसील सिराथू सभागार एवं तहसील चायल सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय “ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी” @4.0 कार्यक्रम में किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी एवं संजय जायसवाल आदि गणमान्य उपस्थित रहें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाये गये स्टालों का फीता काटकर शुभारम्भ तथा अवलोकन किया।

तहसील चायल सभागार में सासंद हरदोई जय प्रकाश रावत एवं उप जिलाधिकारी सौम्य मिश्र तथा तहसील सिराथू सभागार में प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सिराथू लवकुश मौर्य व उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें। उपायुक्त उद्योग के0के0 अमर ने कहा कि जनपद कौशाम्बी (Kaushambi) में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 59 निवेशकों के रू0-672.95 करोड़ निवेश को सम्मिलित किया गया है, जिससे जनपद में 3382 रोजगार सृजन होगा। इनमें से 22 निवेशकों, जिनके द्वारा रू0-552.07 करोड़ निवेश तथा 1663 रोजगार सृजन होगा। वे निवेशक (जिन निवेशकों द्वारा 10 करोड से अधिक का निवेश किया गया है) इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान,लखनऊ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ से कम निवेश करने वाले 37 निवेशक,जिनके द्वारा रू0-120.88 करोड़ निवेश तथा 1719 रोजगार सृजन होगा, जनपद मुख्यालय एवं विधानसभा मुख्यालय के कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस निवेश से जनपद में औद्यागिकीकरण को बढ़ावा मिलेंगा तथा इसके साथ ही जनपद के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्हांने कहा कि जनपद में वृहद स्तर पर निवेश से जनपद कौशाम्बी (Kaushambi) का परिवेश बदल रहा है।

उपायुक्त उद्योग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास में गति प्रदान करने, प्रतिभा पलायन को रोकने एवं रोजगार सृजन के अवसर को स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराने के साथ ही साथ वोकल फॉर लोकल को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत वर्ष 11 से 12 फरवरी 2023 को प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में निवेश को आकर्षित करने के लिए जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन किया गया था, जिसके अन्तर्गत जनपद में विभिन्न सेक्टर्स में बढ़ चढ़ कर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गयें। जनपद कौशाम्बी (Kaushambi) में शासन एवं प्रशासन के समन्वय से निवेश के इच्छुक निवेशकों को विभिन्न विभागों के माध्यम से प्राप्त होने वाली अनापत्तियों/लाइसेंस को सुगमतापूर्वक निर्गत कराया जा रहा है, जिसके कारण जनपद में उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है।

इसी के दृष्टिगत जनपद कौशाम्बी में 02 औद्योगिक आस्थान स्थापना किये जाने की ओर प्रकियाधीन है। इनमें जनपद के मंझनपुर तहसील के गौसपुर टिकरी एवं भेलखा में ग्राम समाज की 63.13 हे0 भूमि तथा जनपद के सिराथू तहसील में सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में 52 बीघा भूमि का चिन्हांकन कर औद्योगिक आस्थान की स्थापना के लिए कार्यवाही की जा रहीं है। यहां पर निवेशकों को आसानी से भूमि उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान किया जायेंगा।