बैंक खाते से बिना खाता धारक की सहमति के रकम निकल जाने की 6 वर्षो बाद भी नहीं हुई जांच

0
3

Kaushambi: कौशाम्बी में भारतीय स्टेट बैंक सिराथू के बैंक खाता नंबर 11 0 25 26 3904 खाताधारक हरी लाल पुत्र नन ख़ुद्दा निवासी अंबाई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम के बैंक खाते से 19 सितंबर 2017 को 2 हजार 200 रुपए खाता धारक हरीलाल के बिना सहमत से निकल जाने के मामले की लगातार 5 वर्षों से शिकायत के बाद जांच नहीं पूरी हो सकी है। मामले को लेकर पीड़ित हरिलाल ने शाखा प्रबंधक को भी शिकायती पत्र देकर फरियाद की थी, लेकिन शाखा प्रबंधक से भी उसे न्याय मिलने के बजाय दुत्कार मिला था।

बैंक खाते से बिना सहमत के रुपए निकल जाने के मामले में हरिलाल ने थाना कड़ा धाम और थाना सैनी पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी थाना समाधान दिवस संपूर्ण समाधान दिवस आइजीआरएस में बार-बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन नतीजा शून्य रहा। 03 जून 2023 को फिर पीड़ित हरिलाल ने संपूर्ण समाधान दिवस सिराथू में पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र देकर बैंक खाते से बिना उसके सहमत के रुपए निकल जाने के प्रकरण की जांच करके शाखा प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कराया जाना और उसकी रकम को वापस कराए जाने की मांग की है। अब देखना यह है कि जिस प्रकरण में 5 वर्षों से जांच नहीं हो सकी है। उस प्रकरण में क्या इस बार शिकायती प्रार्थना पत्र के बाद पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष जांच होकर पीड़ित को न्याय मिल पाएगा या फिर इस बार भी अधिकारियों को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में जांच अंतिम रिपोर्ट तक नहीं पहुंच पाएगी।