Shamgarh: आज रेल संस्थान कार्यकारिणी शामगढ़ (Shamgarh) लेश (सोनू ) जायसवाल , युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवन पाण्डे , नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया , पार्षद प्रतिनिधि आरिफ बैग फिरोज अगवान ,गोरा पठान मंचासीन रहे!
वही क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच आईओडब्ल्यू भवानीमण्डी और इंजीनियरिंग शामगढ के बीच खेला गया। जिसमे आईओडब्ल्यू भवानीमण्डी की टीम विजेता रही। दूसरा मैच इंजीनियरिंग महिदपुर और इंजीनियरिंग भवानीमण्डी के बीच खेला गया। जिसमें इंजीनियरिंग महिदपुर की टीम विजेता रही। तीसरा मैच इंजीनियरिंग शामगढ और टेलीकॉम शामगढ के बीच खेला गया। जिसमें इंजीनियरिंग शामगढ की टीम विजेता रही। चौथा मैच इंजीनियरिंग थूरिया और इंजीनियरिंग गरोठ के बीच खेला गया। जिसमें इंजीनियरिंग गरोठ की टीम विजेता रही।
इस मौके पर रेल संस्थान कार्यकारिणी शामगढ़ (Shamgarh) के सचिव राजेन्द्रसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष धर्मवीर मीना , कार्यकारणी सदस्य उमेश यादव , मदनलाल , जयंतसिंह , मकसूद खान , कमलेश वर्मा , समंतलाल सूर्यवंशी , प्रभुदयाल मीना , मुकेश चौहान , अब्दुल रईस , चुन्नीलाल , मुश्ताक खान , शब्बीर एहमद ,अशोक सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे।