गणतंत्र दिवस का पर्व सोनकच्छ सहित पूरे देश प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई जगह ध्वजारोहण कर देश की आन बान शान तिरंगे को फहराया गया लेकिन सोनकच्छ जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धंदेड़ा में सरपंच-सचिव ने उल्टा ध्वज फहरा दिया गया।
ध्वज फहराने के बाद जब सलामी देने की बात आई तो सरपंच राजेश पाटीदार झेंप गए और उन्होंने उस ध्वज को नीचे उतरवा दिया जिसके बाद इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में लोग बोलते हुए नजर आ रहे है कि नीचे उतारकर (सीधा) कर लो।
वीडियो में सरपंच राजेश पाटीदार व सचिव दिख रहे हैं। राष्ट्र प्रेमियों ने इस कृत्य के लिए सरपंच सचिव व ध्वज बांधने वाले पर एफआईआर व पद से पृथक करने की मांग की है। इस मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ चरक शिवहरे ने दैनिक भास्कर से दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया। पूरे दिन सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल था। अगर ऐसा हुआ है तो नियम सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Super
सुपर भाई सुपर
Comments are closed.