कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव (SP Brijesh Srivastava) द्वारा थाना सराय अकिल का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा थाना सराय अकिल क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त कर दुर्गा पाण्डालों, रामलीला मैदान व रावण दहन स्थल का निरीक्षण भी किया गया। जनपद में कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा शारदीय नवरात्रि एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी (SP Brijesh Srivastava) द्वारा थाना सराय अकिल पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। दुर्गा पंडाल, रामलीला मैदान तथा दशहरे के दौरान होने वाले रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया गया व दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं सड़क पर अवैध अतिक्रमण न करने के संबंध में वार्ता की गई।
साथ ही बैंक, ग्राहक सेवा केंद्रों, शराब की दुकानों की भी चेकिंग की गई तथा आम जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी की गई तथा ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी बृजेश श्रीवास्तव (SP Brijesh Srivastavaद्वारा थाना सराय अकिल का निरीक्षण भी किया गया एवं संबंधित को परिसर की साफ-सफाई एवं दस्तावेजों के रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।