हरदोई में दरोगा पर वर्दी में वसूली करने का लगा आरोप

वायरल वीडियो पर जांच शुरू

0
51

Hardoi: दरोगा पर दुकानदारों से वसूली करने का आरोप लगाते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सामने खड़ा शख्स वर्दी को बदनाम करने की बात कहते हुए दूसरे दरोगा को बता रहा है कि दरोगा जी कब और किन दुकानदारों से वसूली करते हैं। इस मामले में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया है कि सारे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हरदोई शहर (Hardoi) में एक बावर्दी दरोगा जी कुछ दुकानदारों से बात कर रहे थे। उसी बीच का सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दरोगा के सामने खड़ा शख्स दुकानदारों से वसूली करने का आरोप लगा रहा है। उसी बीच एक और दरोगा जी वहां पहुंचे। वह शख्स उसी तेवर में उनके सामने भी वर्दी को बदनाम करने की बात कहते हुए खोखा वालो, खोमचे वालों, रेहड़ी वालों और पटरी दुकानदारों से वसूली करने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

इस बारे में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस लाइन में तैनात एसआई असगर अली दिखाई दे रहें हैं। उन्होंने बताया कि सारे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इससे पहले एसआई असगर अली का ठेके पर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो चुका है, जिस पर जांच की जा रही है।