निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, कार्यों मे तेजी लाने के लिए डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने गेट निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्यां की निरीक्षण के दौरान विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

0
43

कौशाम्बी के जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने गुरुवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कादीपुर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों/फिनीशिंग के कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गेट निर्माण एवं सड़क निर्माण के कार्यां की निरीक्षण के दौरान विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान खिड़की तथा सेनेटरी आदि फिनीशिंग के कार्यों को और टीम लगाकर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लेक्चर रूम में शेष रह गए फिनीशिंग के कार्यों तथा ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लिफ्ट लगाए जाने की कार्यवाही में भी तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाये, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने प्रस्तावित नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की विस्तार शाखा के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्यों में और तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में निजी वाहन खड़ी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एमसीएच विंग बिल्डिंग में छत पर बनी पानी की टंकी के लीकेज को शीघ्र ठीक कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के गेट के बाहर निजी एम्बुलेन्स खड़ी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सीएमएस को निर्देशित किया कि नियमानुसार निजी एम्बुलेन्स के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज के.के. श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।