कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (congress president Rahul Gandhi) ने देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों का हवाला देते हुए| बृहस्पतिवार को बीजेपी सरकार पर व्यंग कसा| सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (congress president Rahul Gandhi) ने लिखा कि, भाजपा हमसे सवाल करती है कि हमने 70 साल में क्या किया? मेरा जवाब है कि हमने देश को महंगाई और बेरोजगारी इतनी नहीं दी, जितना बीजेपी दे रही है|
राहुल गाँधी (congress president Rahul Gandhi) ने कहा कि, “वर्तमान समय में भारत 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी से जूझ रहा है, और 100 में से 42 युवाओं के पास ना तो कोई आय है और ना ही आजीविका है| देश के नागरिक कभी भी इस महंगाई के दौर से नहीं गुजरे थे| राशन से लेकर ईंधन तक सारी चीज़े महँगी हो चुकी है| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि, वह अपने पूंजीपति मित्रों की चिंता करती है, ना कि देश के नागरिको की चिंता करती है|”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (congress president Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल बिजेंद्र नामक एक व्यापारी का वीडियो ट्विटर पर साझा किया| उन्होंने कहा, ‘भारत के छोटे व्यापारों का योगदान 40 परसेंट रोजगार, 27 परसेंट जीडीपी, 45 प्रतिशत निर्यात|
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा
सरकार की ग़लत नीतियों ने बिजेंद्र जैसे बहुत सारे व्यापारियों की रीढ़ तोड़ दी है|’ राहुल गांधी ने (congress president Rahul Gandhi) कहा कि, ‘प्रधानमंत्री जी, ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ ने देश के लोगों का ‘माइक ऑन’ किया है| ध्यान से सुनिए और अपनी नीतियां बदलिए|’ बता दे कि, राहुल गाँधी की इस भारत जोड़ो यात्रा में कई नेताओ के अलावा बॉलीवुड स्टार भी हिस्सा ले चुके है| जिसमे कमल हासन, अमोल पालेकर, अभिनेत्री पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर जैसे कई सेलेब्स ने साथ दिया था| अब इस यात्रा में टेलीविज़न एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का नाम भी जुड़ गया है| जहाँ वो राहुल गाँधी के द्वारा चलाई गयी इस पहल का डटकर समर्थन कर रहे है|