Jammu-Kashmir में ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश

इलाके में तलाशी अभियान जारी

0
75

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सांबा (Samba) जिले में ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को निशाना बनाया गया।

ड्रोन के निशाना बनाए जाने के बाद बुधवार को यहां व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि, सीमा पार से बीएसएफ के जवानों की ओर से गोलीबारी करने के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ लौट गया। इसे लेकर वहाँ के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सांबा जिले के रामगढ़ (Ramgarh) सब-सेक्टर में चमलियाल सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ (BSF) के जवानों ने रात करीब ढाई बजे हवा में चमकती रेड लाइट को बॉर्डर पार से इस ओर आते देखा।

जवानों ने मौका संभालते हुए उस पर गोलीबारी की। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। जिसके बाद से इस मामले को लेकर पुरे इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया है।