Indore: पेट्रोल डालकर जलाई प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की मौत

मध्यप्रदेश में इंदौर जिले के बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा जिंदगी की जंग हार गईं।

0
80
pouring petrol

इंदौर के बीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा जिंदगी की जंग हार गईं। पांच दिन पहले उसे पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। शनिवार तड़के चार बजे विमुक्ता शर्मा का चोइथराम अस्पताल में निधन हो गया।

आपको बता दें कि आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को पहले कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने थप्पड़ मारा था। पुलिस से रासुका का प्रस्ताव और आपराधिक मामलों की जानकारी मिली थी। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) शशिकांत कनकने के अनुसार, विजयश्री नगर कलनी नगर निवासी संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार दोपहर जिला अदालत (महू) में पेश किया गया और शनिवार तक के लिए रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और दोपहर बाद उसे घटनास्थल पर ले गई। घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और लाइटर, बाइक और वो बालटी जप्त कर ली, जिससे आशुतोष ने विमुक्ता पर पेट्रोल डाला था।

टीआई आरएनएस भदौरिया दोपहर को आरोपि को खंडवा रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर भी ले गए, जहां से बाइक में पेट्रोल भरवाया था। कर्मचारियों ने उसके आने की पुष्टि की और आरोपि के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए। इसके बाद उस दुकान पर पहुंचे, जहां से 50 रुपये की बालटी खरीदी थी। पुलिस ने गवाहों के कोर्ट के समक्ष धारा-164 के तहत कथन करवाए हैं। शनिवार को पुलिस आरोपि को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी।

उधर, दोपहर को विधायक रमेश मैंदोला, सर्व ब्राह्मण युवा संगठन अध्यक्ष संदीप जोशी, पार्षद मनोज मिश्रा चोइथराम अस्पताल में भर्ती प्राचार्य विमुक्ता के स्वजन से मुलाकात की। आईजी राकेश गुप्ता से बात कर कहा कि मामले को चिन्हित अपराधों में शामिल कर आरोपि को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का प्रयास करें।