इंदौर में घर से बाहर घूमने वाले किशोरों ने एक बार फिर नाइटलाइफ के नाम पर अपराध किया। इस हत्या में एक युवती भी शामिल है। कार में सवार एक युवक को चार संदिग्धों ने चाकू मार दिया। चैसुट्टा बार में आरोपी और युवक के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद युवकों और युवती ने कार का पीछा किया और मोनूू उर्फ प्रभास पवार की हत्या कर दी।
सीहोर से इंदौर पढ़ाई के लिए आया मोनू बीटेक कर रहा था। वह साकेत नगर के अपार्टमेंट मेें रहता है। वह मंगलवार देर रात अपने दोस्त टीटू, विशाल और रचित के साथ एलआईजी क्षेत्र के चाय सुट्टा बार में गया था। नाइट कल्चर के कारण बीआरटीएस के दोनों तरफ के संस्थान रातभर खुले रहते है। वहां उसका विवाद आरोपियों से हुआ था।
आरोपियों केे साथ आई युवती जनता काॅलोनी निवासी तान्या का एक ब्यावफ्रेंड मोनू के साथ कार मेें सवार था। चाय पीने के बाद दोस्तों ने महाकाल मंदिर जाने की योजना बनाई थी। विजय नगर में मेरिएट होटल के सामने तान्य व उसके साथ आए तीन युवकों ने कार को अेावरटेक कर रोका और कार में सवार रचित पर हमला किया। वह बच गया तो विंडो सीट पर बैठे मोनू पर वार किया। चाकू उसके दिल के करीब लगा, जो जानलेवा साबित हुआ। ज्यादा खून बहने पर दोस्त उसे एमवाय अस्पताल ले गए,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।