IND VS AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND VS AUS) अगला मुकाबला खेलेगी। ये मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाना है।
भारतीय टीम अगर ये मुकाबला जीत जाती है तो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने का चांस और ज्यादा बढ़ जाएगा। भले ही भारतीय टीम पहले टेस्ट में आसानी से जीत गई, लेकिन फिर भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया है
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को दिल्ली टेस्ट में बाहर बैठाया जा सकता है। अब ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है।
केएल राहुल के चयन पर लगातार सवाल उठ रहे थे और पहले टेस्ट में मात्र 20 रन पर आउट होने के बाद केएल राहुल ने विवाद को और बढ़ा दिया। ये खिलाड़ी हर एक फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहा है। वहीं शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया है, ऐसे में उन्हें अनदेखा करना भी ठीक नहीं है।
मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम के दो तेज़ गेंदबाज़ होंगे
वही, तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और चौथे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
चेतेश्वर पुजारा 7 और कोहली 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन टीम के मुख्य तीन स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स होंगे। तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले मैच में शानदार रहा था। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम के दो तेज़ गेंदबाज़ होंगे।
IND VS AUS दिल्ली टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग 11की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।