उत्तर प्रदेश: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में भारत नेपाल मैत्री महोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह मैत्री महोत्सव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से शुरू होकर 9 फरवरी से 29 फरवरी के मध्य इंडोनेपाल सीमा से लगे 8 जिलों में अलग अलग तिथियों आयोजित किया जाएगा। यह मैत्री महोत्सव सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), महराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत में सम्पन्न होंगे।
इस अवसर पर नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्र, विधायक मधुसूदन चौधरी व सिद्धार्थनगर विवि के कुलपति हरीबहादुर श्रीवास्तव, डीएम पवन अग्रवाल, एसडीएम ललित मिश्रा सहित दोनों देशों के कलाकार एवम लोग उपस्थित रहे। इस दौरान भारतीय कलाकारों व नेपाली कलाकारों ने मनमोहक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अयोध्या, पीलीभीत सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) व नेपाल के काठमांडू से आये कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस दौरान यूपी के पर्यटन व संस्कृति विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश अहिरवार ने बताया कि दोनों देशों के मध्य बहुत पुराने सम्बन्ध है। मैत्री महोत्सव का शुभारंभ सिद्धार्थनगर जिले से करके यूपी के 8 जिलों में 9 फरवरी से 29 फरवरी के मध्य आयोजित किये जायेगें। इस दौरान भारत व नेपाल के कलाकार विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।