उत्तर प्रदेश: कौशांबी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को कड़ा ब्लॉक के ग्राम सभा एट सराय में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शामिल हुए हैं। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना किसान सम्मन निधि, महिला स्वयं सहायता समूहों को 3 करोड़ 15 लाख रुपए का चेक सहित अन्य योजनाओं के योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए हैं।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए पांच संकल्प दिलवाए हैं। उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला लाभार्थियों को होली और दीवाली का पैसा भेज दिया है। जिले के डीएम सत्यापन की कार्रवाई तेजी से करें। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों के सम्बंध में बताया है। डिप्टी सीएम ने कहा 2 लाख 16 हजार 800 किसानों को किसान सम्मान निधि दी गयी। हर घर नल जल योजना के तहत लोगों के घरों में पानी पहुंचाया गया। कौशांबी सहित प्रदेश में 300 मेडिकल कालेज बनाकर स्वास्थ्य सेवा को सरकार बेहतर कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट होने के बाद भी बीजेपी यू पी में 80 सीटे जीतेगी। उपमुख्यमंत्री ने वरिष्ठ जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री (Keshav Prasad Maurya) का उड़न खटोला सयारा हेली पैड पर 11.50 पर उतरा, जहां भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मां शीतला के अतिथि गृह पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित विभाग को सुपुर्द कर कार्रवाई का आदेश देते हुए शीतला गेस्ट हाउस में महापुरुषों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण किया है।
जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धर्मराज मौर्य, कौशांबी सांसद विनोद सोनकर पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक लाल बहादुर, भोले शंकर कुशवाहा, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू, डिस्टिक कोऑपरेटिव अध्यक्ष शिवमोहन मोर्य, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लव कुश मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, जितेंद्र सोनकर, भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, अझुवा नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी कुशवाहा, सिराथू नगर पंचायत अध्यक्ष भोला यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित भारतीय जनता पार्टी के हजारों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन मानस मौजूद रहा।