Ind vs SL t20: मुकाबला आज राजकोट में खेला जायेगा

भारत और श्रीलंका के बीच हो रही टी20 मैच का तीसरा मुकाबला आज शाम सात बजे राजकोट में खेला जायेगा|

0
46

भारत और श्रीलंका टी-20 सीरीज (Ind vs SL t20) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज शाम सात बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का नतीजा सीरीज का रिजल्ट तय करेगा। अभी दोनों टीम तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।

अब ऐसे में भारतीय टीम पर श्रीलंका से पहली बार अपने ही घर में सीरीज हारने का भय छाया हुआ है| इंडिया ने 4 साल पहले 2019 में अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी। तब उसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था। उसके बाद से इंडिया ने अपने घर में लगातार 11 सीरीज जीती हैं।

भारत के साथ श्रीलंका का तीसरा टी20 मुकाबला आज

अगर आज हार्दिक पंड्या की टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह श्रीलंका से लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत जाएगी। यदि भारतीय टीम हारती है, तो वह पहली बार सीरीज गंवा देगी। दोनों टीमों ने भारत में अब तक 5 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं। 4 भारत ने जीती हैं, एक बराबर रही है।

वही, बीते दिन हुए दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम को 16 रनों से करारी हार मिली थी| जहा कप्तान दसुन शनाका की टीम ने 16 रनों से इस मुकाबले को जीत लीया था| हालाँकि, हार्दिक पंड्या की टीम भले ही दूसरी टी20 मैच हार गयी हो, लेकिन राजकोट के मैदान का रिकॉर्ड उसके पक्ष में नजर आ रहा है।

भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 6 साल से नहीं हारी है। उसने यहां कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इनमें तीन में जीत और एक में हार मिली है। भारत को 2017 में यहां न्यूजीलैंड ने 40 रनों से हराया था।

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में भारत का श्रीलंका के साथ पहला टी-20 अन्तराष्ट्र्य मुक़ाबला है। यहां दोनों टीम वनडे मैच खेल चुकी हैं।अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि, आज भारत और श्रीलंका टी-20 सीरीज (Ind vs SL t20) के आखिरी मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल करती है|