श्रीलंका और भारत के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया| जहा टॉस जीत कर श्रीलंका ने बॉलिंग करने का फैसला लिया| बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 27 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर गया| भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल सात रन बनाकर ऑउट हो गए|
बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी 10 गेंदों में मात्र सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए| जिनके बाद बल्लेबाजी करने आये संजू सैमसन, जिन्हे टी 20 सीरीज में बहुत कम अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला, लेकिन संजू (Sanju Samson) भी दोनों खिलाड़ियों की तरह मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए| वहीं फील्डिंग करने के दौरान भी एक कैच टपका दिया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई हैं|
संजू सैमसन को लेकर लोगो ने कही ये बात
संजू के फैंस लगातार संजू की काबिलियत की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग नकारात्मक कमेंट्स कर रहे हैं| जिसमें संजू को लेकर बोल रहे है कि संजू को जब अवसर मिलता हैं तब वो मौके का लाभ नहीं उठा पाते| तो वही कुछ लोगो ने कमेंट्स कर लिखा कि एक मौके का लाभ ना उठा पाने का यह मतलब नहीं है कि उनमे कोई काबिलियत नहीं है|
बता दे कि, पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 20 ओवर में 163 रन का टारगेट दिया जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 160 रन ही हासिल कर सकी और भारतीय टीम ने यह टी 20 मुकाबला जीत लिया|