IND vs SL: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रन से हराया

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की।

0
52

भारतीय टीम ने पहले वनडे सीरीज में श्रीलंका को 67 रन से हराया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना पाई।

अपनी पारी में खेलते हुए विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 83 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रन बनाए| लेकिन इतनी शानदार रन बनाने के बावजूद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके|

इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है और पहले ही मैच में बड़ी जीत हासिल कर भारत ने अच्छी शुरुआत की है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स का फॉर्म में लौटना भारत के लिए एक अच्छा संकेत है|

रोहित शर्मा ने की अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 75 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी दोनों जमे रहे और पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की।

शुभमन गिल 70 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए| इसके बाद रोहित शर्मा भी 83 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर ने 28 रन, लोकेश राहुल 39 और हार्दिक पांड्या ने 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|

कोहली ने की शानदार बल्लेबाजी

20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 87 गेंद में 113 रन बनाए। उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया| विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब भारत का स्कोर 143 रन था। कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जीत पर ख़ुशी जाहिर की।

वहीं, जब कोहली पवेलियन लौट गए तब भारतीय टीम 364 रन बना चुकी थी। विराट ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 45वां शतक कम्प्लीट किया| वनडे सीरीज में यह उनका दूसरा शतक था। इससे पहले भी बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक लगाए थे|