IND vs PAK: केपटाउन में आज दोनों देशो की महिला टीम दिखाएंगी अपना जलवा

आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2023 में आज से अपना अभियान शुरू करेगी।

0
65

Women’s T20 World Cup: लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी (ICC trophy) का इंतजार कर रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) टी20 विश्व कप 2023 में रविवार से अपना अभियान शुरू करेगी। जब हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में उतरेगी तो उसका इरादा इस बार इंतजार खत्म करने का होगा। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कहीं भी हो फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। जहाँ आज दोनों देशो की महिला टीम अपना प्रदर्शन दिखाने केपटाउन के मैदान में उतरेंगी।

बता दे कि, पाकिस्तान ने भारत को पिछले साल एशिया कप में हराया था। अब टीम इंडिया एशिया कप का बदला वर्ल्ड कप में पूरा करना चाहेगी। पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दबदबे को लगातार चुनौती दे रही है जबकि पाकिस्तानी महिला टीम (Womens Team) कुछ खास नहीं कर पाई है। पहली महिला प्रीमियर लीग की नीलामी से एक दिन पहले होने वाले इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त प्रेरणा रहेगी।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच पार्ल में खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 97 रन से जीत मिली थी। जहाँ आज यानि 12 फरवरी को पाकिस्तान और इंडिया के बीच होना है। अब देखना ये काफी दिलचस्प होगा की कौन सी महिला टीम (Womens Team) इस टी20 विश्व कप में अपना झंडा गाड़ती है।

भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड

भारत टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे।

पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया वदूद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा दर, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन।