IND vs NZ: रोमांचक मैच में 12 रन से जीता भारत

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रन से हरा दिया और अपने जीत का अभियान कायम रखा|

0
74

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन (IND vs NZ) वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल “प्लेयर ऑफ द मैच” चुने गए। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। जहाँ भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए| जिसके बाद न्यूज़ीलैंड टीम के सामने 350 रन बनाने का टारगेट रख दिया| लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस टारगेट को पूरा ना कर सकी और 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर सिमट गयी|

न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज़ माइकल ब्रेसवेल ने किया कमाल

न्यूजीलैंड टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे और महफिल लूटने में सफल रहे। बल्लेबाज़ माइकल ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्के की सहायता से 78 गेंद में 140 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल की यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और तब न्यूजीलैंड का स्कोर 28.4 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन था।

शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। इसी के साथ शुभमन गिल ने फिर आलोचकों को करारा जवाब दिया। बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी|

वही, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को भी इस मुकाबले में अवसर मिला| सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने श्रीलंका का 3-0 से व्हाइटवॉश करके साल 2023 की शानदार शुरुआत की है| अब (IND vs NZ) न्यूजीलैंड टीम को हराकर उसने अपनी जीत कायम रखी है|