Siddharthnagar News: त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों मे मिलावट के बढ़ते मामले को देखते हुए। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद मुख्यालय के मिष्ठानो की दुकानो पर औचक निरीक्षण कर मिठाइयों के सैंपल उठाए गए और उनका मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला में प्राथमिक परीक्षण किया गया। जिसमें अधिकतम सैंपल मानक की कसौटी पर खरे उतरे तो कुछ नमूनों में मिलावट की पुष्टि हुई।
हालांकि, इस दौरान मिलावट वाले खाद्य पदार्थों में किसी खतरनाक जानलेवा रसायन की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ऐहतियातन प्रथम परीक्षण में फेल नमूनों को बृहद परीक्षण के लिए संरक्षित कर लिया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार मिठाइयों के रेट सहित बाई डेट टैगिंग के लिए निर्देश व दो सप्ताह की अंतिम चेतावनी भी दी और कहा कि खाद्य पदार्थों के खरीद और विक्री में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करे अन्यथा नियमानुसार कार्यवाई के लिए तैयार रहें।
मीडिया के सवालों पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारक ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और सरकार द्वारा मुहैया कराए गए मोबाइल वैन प्रयोगशाला में दुकानों से उठाए गए सैंपल का प्राथमिक परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण में फेल नमूनों को गहन परीक्षण के लिए आगे भेजा जाएगा यदि वह हानिकारक साबित हुए तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।