त्योहारों का सीजन अब शुरू हो चूका है। जहाँ यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र रखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है और कई अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सेंट्रल रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, त्योहार वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए करीब 70 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग सोमवार (16 अक्टूबर) से शुरू हो गई है।
बता दें कि, रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष कुछ अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिससे कि महानगरों में काम करने वाले लोग आसानी से अपने घर जा सके। तो आईये जानते है कौन सी ट्रेने चलायी जाएगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल
इस ट्रेन का नंबर का 01043 है। ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 12:15 बजे से हर गुरुवार को 30 नंवबर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर अगले दिन 21:15 पर पहुंचेगी। वहीं, समस्तीपुर से लौटते समय इस ट्रेन का नंबर 01044 होगा। यह 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक हर शुक्रवार को 23:20 बजे समस्तीपुर से चलेगी। यह तीसरे दिन सुबह 7:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंच जाएगी।
यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में रुकेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का नंबर 01053 होगा। ये ट्रेन 16 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक हर सोमवार को 12:15 बजे तक चलेगी और अगले दिन 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से इस ट्रेन का नंबर 01054 हो जाएगा और 20:30 बजे हर मंगलवार को 17 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगी। अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23:55 तक पहुंच जाएगी।
यात्रा के दौरान ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर रुकेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस -मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन
इस रेलगाड़ी का नंबर 01185 होगा। ये 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर तक हर शुक्रवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22:15 बजे चलेगी। इसके बाद अगले दिन 17:05 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, मंगलुरु से इस ट्रेन का नंबर 01186 होगा और ये 21 अक्टूबर से लेकर 2 दिसंबर तक हर शनिवार को 18:45 बजे चलेगी और अगले दिन 14:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच जाएगी।
पुणे जंक्शन-अजनी एसी सुपरफास्ट स्पेशल
ये ट्रेन पुणे जंक्शन से हर मंगलवार को 17 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी। इस ट्रेन का नंबर पुणे से चलते समय 02141 और अजनी से चलते समय 02142 होगा। ट्रेन हर मंगलवार को पुणे से 15:15 बजे चलेगी और अजनी अगले दिन 04:50 बजे पहुंच जाएगी। वहीं, अजनी से हर बुधवार को 19:50 बजे चलेगी और पुणे 11:35 बजे अगले दिन पहुंच जाएगी।
पुणे जंक्शन- गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल
यह रेलगाड़ी 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर के बीच हर शुक्रवार को पुणे से 16:15 बजे चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 01431 होगा। यह रेलगाड़ी नेक्स्ट डे 21:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का नंबर गोरखपुर से 01432 होगा। यह 21 अक्टूबर से लेकर 2 दिसंबर तक हर शनिवार को गोरखपुर से 23:25 बजे चलेगी और तीसरे दिन 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी।
इस दौरान ट्रेन अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर रुकेगी।